Israel क्या तबाह कर पाएगा Hamas के सुरंगों का नेटवर्क?
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से ही युद्ध जारी है. हमास के गढ़ गाजा में मौजूद सुरंगें इजराइली सेना के लिए सिर दर्द बनें हैं.
वहीं हाल ही में इजराइल पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले की योजना हमास ने अपने इन्ही सुरंगी ठिकानों से बनाई थी.
आइए जानते हैं कि हमास का ये चुक्रव्यूह कितना मजबूत है और इजराइली सेना इसे तबाह करने के लिए क्या योजना बनाई है.
हमास ने इन सुरंगों में आपस में बातचीत करने के लिए फोन लाइनें बिझा रखी हैं, जिसे इजराइली सेना ट्रैक नहीं कर सकती है.
वहीं यह भी कहा जाता है कि हमास इन्हीं सुरंगों में रॉकेट और गोला-बारूद को स्टोर भी करता है. साथ ही सुरंगों को जरिए ही वह हथियारों की तस्करी भी करता है.
ऐसा माना जाता है कि गाजा में मौजूर सुरंगों की भूलभुलैया 41 किमी लंबी और 10 किमी चौड़ी है. वहीं 2021 में हमास ने गाजा के नीचे 500 किमी लंबी सुरंगें बनाने का दावा किया था.
हालांकि इसका कोई सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है कि गाजा में कुल कितनी सुरंगें हैं. कुछ सुरंगें जमीन से 30 या 40 मीटर तक गहरी हैं.
इजराइली सेना ने सुरंगों के चक्रव्यूह को तबाह करने के लिए योजना तैयार कर ली है. इजराइली सेना स्पंज बम के जरिए सुरंगों को नष्ट करने की योजना बनाई है.
वहीं इजराइल इन सुरंगों को नष्ट करने के लिए रासायनिक ग्रेनेड की भी टेस्टिंग कर रही है. अगर यह सफल हुआ तो गाजा में मौजूद सुरंगों पर इजराइल इसका प्रयोग करेगा.