क्या थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? सीक्रेट मिशन पर जुटे दो जनरल
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच सेमुर हेर्श ने बड़ा दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच गंभीर शांति वार्ता ने तेजी पकड़ ली है.
उन्होंने कहा है कि यूक्रेनी जनरल वालेरी जालुजनी और रूसी जनरल वालेरी गेरासिमोव पर्दे के पीछे एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जो संभावित रूप से यूक्रेन युद्ध को खत्म कर सकता है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उस समझौते पर कोई आपत्ति नहीं उठाएंगे, जहां शांति वार्ता समाप्त होने पर सैनिकों की स्थिति के अनुसार सीमाएं तय की जाएंगी.
रूस और यूक्रेन के बीच वार्ताओं के सूत्रधार वाशिंगटन या मॉस्को नहीं हैं, बल्कि युद्ध में आमने-सामने खड़े रूस के वालेरी गेरासिमोव और यूक्रेन के वालेरी जालुजनी ही हैं.
इधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा फैसला किया है. यूक्रेन से जंग में रूस को भारी नुकसान हो रहा है.
भारी संख्या में रूसी सैनिक जंग में मारे गए हैं. यही वजह है कि रूस नए सैनिकों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है.
यूक्रेन की आर्मी अब तक लगातार सीमा से सटे रूसी इलाकों में ड्रोन से हमला कर सरकारी इमारतों को निशाना बना रही थी.
लेकिन, अब यूक्रेन ने रूस के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
रेल टनल में हुए ब्लास्ट में यूक्रेनी इंटेलिजेंस का हाथ है. हमला सेवेरोमुइस्की रेल टनल में हुआ है और 10 मील की दूरी में 4 बार विस्फोट किया गया है.