आज पता चलेगा दिल्ली का CM कौन? ये हैं 5 संभावित चेहरे
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा.
बुधवार शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा.
पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा. इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा
लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसा कौन सा चेहरा जिसे बीजेपी दिल्ली की कमान सौंपेगी. बीजेपी के लिए सीएम फेस का चुनाव एक कठिन टास्क है क्योंकि यहां ऐसे 5 बड़े चेहरे हैं, जो इस रेस में आगे चल रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया. उन्होंने महरौली विधानसभा करियर की शुरुआत की
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में दूसरे नंबर पर आगे चल रही रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार बाग से विधायक बनी हैं. रेखा 2015 से चुनाव लड़ रहीं है और वो 2025 में पहली बार जीती हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में तीसरे नंबर पर आगे चल रहे विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. 2015 और 2020 में AAP की लहर में भी जीते.
सतीश उपाध्याय एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हैं. वह वर्तमान में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में पांचवे नंबर पर आशीष सूद का नाम शामिल है. आशीष सूद आशीष सूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रमुख नेता हैं.