अक्सर आपने कई तरह के दान सुनें होंगे, कोई पैसा दान करता है और कोई रक्तदान करता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपना ब्रेस्ट मिल्क ही दान कर दिया हो. 

जी हां...यकीनन आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है. हाल ही में एक अमेरिकी महिला ने अपना 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर दिया है. 

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली की 36 वर्षीय एलिसा ओगलेट्री (Alyse Ogletree) ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. 

आपको बता दें ये दूध उन बच्चों के लिए दान किया गया जिनकी माएं उन्हें दूध पिलाने में असमर्थ हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क दान दिया था.

Alyse Ogletre ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उन्होंने जरूरतमंदों को 2,645.58 लीटर दूध की आपूर्ति की है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल की ओगलट्री ने पहले 2014 में 1,569.79 लीटर के दान के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 

नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक के अनुसार, एक लीटर ब्रेस्ट मिल्क 11 समय से पहले जन्मे बच्चों को पोषण दे सकता है. 

इस गणना के आधार पर, उन्होंने अनुमान लगाया कि संगठन को उनके दान ने 350,000 से ज्यादा बच्चों की मदद की है.