\
जी हां, इस खतरनाक बीमारी का नाम Loeys–Dietz syndrome (LDS), जिसे वह 'मेल्टिंग डिसऑर्डर' यानी पिघलने वाली बीमारी कहती हैं.
दरअसल, अमेरिका के टेनेसी की रहने वाली 20 साल की केली इन दिनों इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है. दो दशक पहले ही डॉक्टरों ने इस बीमारी को खोजी की थी.
इस बीमारी के कारण उनके शरीर में क्लब फुट, जॉइंट्स का अत्यधिक लचीला होना, ऑस्टियोआर्थराइटिस, स्कोलियोसिस और दिल व रक्त वाहिकाओं में कमजोरी जैसे लक्षण होते हैं.