भारत के वो मंदिर जहां पर महिलाओं का प्रवेश है निषेध, जानें- इसके पीछे की वजह?
कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जहां माहवारी उम्र का महिलाओं को ही अंदर नहीं जाने दिया जाता है.
केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर के अलावा देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर महिलाओं का प्रवेश निषेध है.
पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल-इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. इस मंदिर को सबसे अमीर मंदिर भी कहा जाता है.
सबरीमला श्री अयप्पा, केरल- इस मंदिर में 10 से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
कार्तिकेय मंदिर, पुष्कर, राजस्थान-इस मंदिर में भी महिलाओं का प्रवेश निषेध है.
मुक्तागिरी जैन मंदिर, मध्यप्रदेश- इस मंदिर में कोई भी महिला पाश्चात्य परिधान पहनकर प्रवेश नहीं कर सकती है.
मां मांवली माता मंदिर, छत्तीसगढ़-महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, जिससे वे केवल बाहर से ही इस मंदिर के दर्शन कर सकती हैं
शनि शिंगणापुर मंदिर, महाराष्ट्र- यहां पर भी महिलाएं अंदर जाकर दर्शन नहीं कर सकती हैं और उन्हें बाहर से दर्शन करने का नियम है.