2 टन से भी ज्यादा था इस ऊनी जानवर का वजन, 35 लाख साल पहले अचानक हो गए थे गायब

जब कभी किसी खतरनाक और बड़े जानवर की बात होती है तो जेहन में पहला नाम डायनासोर और मैमथ का ही आता है. 

लेकिन धरती पर मैमथ जैसे ही ऊनी जानवर और भी थे जिनमें ऊनी गैंडे भी गिने जाते हैं. इनके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

हम यहां बात कर रहे हैं ऊनी गैंडे के बारे में, जिसका वजन 1.5-2 मीट्रिक टन तक होता. ये जानवर भी मैमथ की तरह हिमयुग के अंत में गजब हो गए थे. 

हाल ही में इनकी चर्चा हो रही है क्योंकि एक स्टडी में साइंटिस्ट ने इनके विलुप्त हो जाने के पीछे का कारण पता चलने का दावा किया है. 

एक वयस्क ऊनी गैंडा आमतौर पर सिर से पूंछ तक 3.2 से 3.6 मीटर मापा जाता है, कंधे पर 1.45-1.6 मीटर लंबा होता है, और इसका वजन 1.5-2 मीट्रिक टन तक होता है.

हैरानी की बात यह है कि गैंडों की प्रजातियों में ये  सबसे भारी नहीं थे.अन्य गैंडों की तुलना में, इनका सिर और शरीर लंबा और पैर छोटे होते थे.

लेकिन वैज्ञानिक मानते हैं कि करीब 35 लाख साल पहले ये तिब्बत में पैदा हुए थे. स्टडी में पाया गया है कि इंसानी शिकार की वजह से ये विलुप्त होते चले गए.

कम लोग जानते हैं कि नर और मादा, दोनों ऊनी गैंडे के दो सींग होते हैं जो केराटिन से बने होते हैं, जिसमें एक लंबा सींग आगे की ओर और एक छोटा सींग आंखों के बीच में होता है.