समंदर में रहने वाले जीवों में कुछ जीव ऐसे भी होते हैं, जो काफी दुर्लभ माने जाते हैं. इनकी बनावट और आकार देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है.
धरती पर पाए जाने वाले ऐसे ही दुर्लभ जीवों में से एक है ओरफिश (Oarfish), जिसे एक दुर्लभ मछली (Rare Fish) माना जाता है.
दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में समुद्र तट पर एक अत्यंत दुर्लभ ओरफिश मिली है. जिसे आमतौर पर डूम्सडे फिश (प्रलय का दिन लाने वाली मछली) के रूप में जाना जाता है.
इस मछली को लेकर बहुत लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि यह किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा से पहले प्रकट होकर तबाही का संकेत देती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मछली लगभग साढ़े छह फीट लंबी थी, जो बड़ी है. हालांकि इस मछली की अधिकतम लंबाई 36 फीट तक हो सकती है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा इसे आधुनिक समय में जीवित सबसे लंबी हड्डी वाली मछली माना गया है.
इस मछली के शरीर पर शल्क नहीं पाए जाते हैं, बल्कि एकदम चिकनी होती है. इसका मांस जैली जैसा और स्किन कलर चांदी की तरह चमकदार होता है.
इसके तैरने का तरीका बहुत ही अनोखा होता है. यह लंबवत और क्षैतिज दोनों तरह से तैर सकती है. लंबवत तैरते समय इसका सिर ऊपर और पूंछ नीचे होती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार जापान में 13 साल पहले 2011 के भूकंप से ठीक पहले 20 ओरफिश समुद्र तट पर पाई गई थीं.