शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप आधिकारिक रूप से दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी विशेष सुविधाओं और शक्तियों की चर्चा दुनियाभर हो रही है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार की सवारी करते हैं, उसका एक नाम है ‘The Beast’, जिसे दुनिया की सबसे हाईटेक और सुरक्षित कार मानी जाती है.
18 फीट लंबी इस सेडान कार को जनरल मोटर्स के ब्रांड कैडिलैक ने बनाया है. इसकी कीमत 15.8 बिलियन डॉलर है, यानी भारतीय रुपये में करीब 136 करोड़ रुपये.
इसका वजन लगभग 9100 किलो है। कहते हैं कि इसे जीएमसी टॉपकिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे ज्यादातर मीडियम ड्यूटी ट्रक के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
बीस्ट को हमलों से बचाने के लिए पूरी तरह से सील किया जाता है और इसमें नाइट-विज़न डिवाइस, स्मोक-स्क्रीन और ऑयल स्लिक्स जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं.
यह कार केमिकल अटैक के वक्त भी सुरक्षित रहती है. आपातकालीन स्थितियों में, इस कार में शॉटगन, रॉकेट-संचालित ग्रेनेड और आंसू-गैस ग्रेनेड भी मौजूद होते हैं.
यदि आवश्यकता पड़ी, तो बीस्ट एक मोबाइल एम्बुलेंस के रूप में कार्य करता है, जिसमें राष्ट्रपति के रक्त समूह का खून, एक ऑक्सीजन टैंक और अन्य चीजें रहती हैं.