आज तक नहीं देखा होगा इतना बड़ा सांप, 3 इंसानों से भी ज्यादा भारी - PHOTOS
आपने कहीं 20 फीट से ज्यादा लंबा सांप देखा है? आज यहां हम आपको दिखाएंगे दुनिया का सबसे बडा सांप-
दुनिया में सैकडों तरह के सांप पाए जाते हैं...लेकिन जैसे अमेजन के रेन फॉरेस्ट में मिलते हैं, वैसे कहीं नहीं दिखते
अमेजन के रेन फॉरेस्ट में हाल में ही दुनिया का सबसे बड़ा सांप मिला है, जिसकी लंबाई 26 फीट है
यह देख रहे हैं आप- दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे भारी सांप
यह असल में एक नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है, जो ब्राजील देश के अमेजन बेसिन में पाया जाता है
वालइल्ड लाइफ टीवी प्रेजेंटर प्रॉफेसर फ्रीक वॉन्क (Freek Vonk) ने इसकी खोज की है.
यह सांप इंसान से तीन गुना ज्यादा वजनी, जिसका वजन लगभग 200 किग्रा है.
26 फीट लंबे और लगभग 200 किग्रा वजनी इस सांप का सिर इंसान के सिर के बराबर है.
वाइल्डलाइफ प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वोंक को यह ब्राजील के सुदूर इलाके में मिला था.
यह प्रजाति विल स्मिथ के साथ नेशनल जियोग्राफिक्स डिजनी + सीरीज 'पोल टू पोल' के फिल्मांकन के दौरान पाई गई थी.
शोधकर्ताओं ने इस नई प्रजाति को लैटिन नाम 'यूनेक्ट्स अकाइमा' दिया है, जिसका मतलब है- नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा