हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने दुनियाभर के सबसे बिजी डोमेस्टिक हवाई रूट्स की 2024 की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई-दिल्ली रूट पर सिटिंग कैपिसिटी में 2024 के दौरान 9% का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 7.96 मिलियन सीट हो चुकी है.
1-जेजू इंटरनेशनल-सियोल गिम्पो एशिया-पैसिफिक के सबसे बिजी डोमेस्टिक हवाई रूट की बात करें तो जेजू इंटरनेशनल से सियोल गिम्पो हवाई रूट पहले पायदान पर है.