दुनियाभर में एक से एक हाई-फाई होटल हैं. इसमें 7 स्टार और 5 स्टार होटल इतने शानदार हैं कि लोगों का इससे बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड होटल बनकर तैयार हो रहा है. इसे देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. 

इस होटल का काम तेजी से चल रहा है. यह 3D प्रिंटेंड होटल यूएस के टेक्सास शहर में है. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

इस होटल का नाम एल कोसमिको (El Cosmico) है, जो टेक्सास में मार्फा शहर के बाहरी इलाके में तैयार हो रहा है.

यह होटल 40 एकड़ (16 Hectare) में फैला है. इसमें 43 होटल यूनिट और 18 रेसिडेंशियल होम बनाये जा रहे हैं. ये सभी थ्रीडी प्रिंटेड हैं. 

यह दुनिया का अकेला थ्रीडी प्रिंटेड होटल है. इसे थ्रीडी प्रिंटेड कंपनी ICON और आर्किटेक कंपनी Bjarke Ingels Group मिलकर तैयार कर रहे हैं. 

होटल की पहली दो यूनिट बनकर तैयार है. इस सिंगल यूनिट में 12 फिट की दीवार है. ये दोनों ही यूनिट सिंगल स्टोरी हैं. एक यूनिट में तीन बेडरूम हैं. 

होटल की ये यूनिट कर्व शेप में है. दीवारों और फ्लोर का रंग बेज है, जिस पर थ्रीडी प्रिंट का काम ICON कंपनी कर रही है.

इसमें 46.5 फुट चौड़ा, 15.4 फीट ऊंचा और 4.75 टन वजनी 3डी प्रिंटर लगाया जा रहा है. इस होटल का लुक बेलनाकार (Cylindrical) है.

बता दें, एल कोसमिको होटल साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, इस होटल में आने के लिए लोगों को 200 से 450 डॉलर प्रति नाइट खर्च करने होंगे.