दुनियाभर में एक से एक हाई-फाई होटल हैं. इसमें 7 स्टार और 5 स्टार होटल इतने शानदार हैं कि लोगों का इससे बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड होटल बनकर तैयार हो रहा है. इसे देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
यह दुनिया का अकेला थ्रीडी प्रिंटेड होटल है. इसे थ्रीडी प्रिंटेड कंपनी ICON और आर्किटेक कंपनी Bjarke Ingels Group मिलकर तैयार कर रहे हैं.
होटल की पहली दो यूनिट बनकर तैयार है. इस सिंगल यूनिट में 12 फिट की दीवार है. ये दोनों ही यूनिट सिंगल स्टोरी हैं. एक यूनिट में तीन बेडरूम हैं.
बता दें, एल कोसमिको होटल साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, इस होटल में आने के लिए लोगों को 200 से 450 डॉलर प्रति नाइट खर्च करने होंगे.