UNESCO की लिस्ट में भारत की कितनी धरोहरें शामिल हैं? आज असम के मोइदम वाले टीले भी वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित हुए

भारतीय राज्य असम के मोइदम को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज की लिस्ट में शामिल किया गया है...क्या आप जानते हैं कि UNESCO की लिस्ट में भारत की कितनी धरोहरें शामिल हैं?

UNESCO वर्ल्ड हैरिटेज की लिस्ट में अब भारत की 43 धरोहरें शामिल हैं.. आज ही असम के मोइदम को कल्चरल कैटेगरी में 43वीं हैरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है

असम में मोइदम 700 साल पुराने मिट्‌टी के टीले अहोम राजाओं के कब्रस्तान हैं, जो भारत के पिरामिड के नाम से भी जाने जाते हैं

26 जुलाई को असम के मोइदम में अहोम राजवंश के टीले वाले कब्रस्तान को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट में शामिल कर लिया गया

असम के मोइदम को भारत की 43वीं हैरिटेज साइट की घोषणा दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड हैरिटेज काउंसिल के 46वें सेशन में की गई

यह पहली बार है जब नॉर्थ ईस्ट इंडिया की एक सांस्कृतिक महत्व की जगह यूनेस्को की लिस्ट में शामिल हुई है

असम के मोइदम के पहले काजीरंगा और मानस नेशनल पार्क को भी वर्ल्ड हैरिटेज घोषित किया जा चुका है

अप्रैल 2014 में यूनेस्को की टेम्परेरी लिस्ट में भी मोइदम शामिल किए गए थे

मोइदम, अहोम राजाओं, रानियों और रईसों की कब्रें हैं...मोइदम शब्द ताई शब्द फ्रांग-माई-डैम या माई-टैम से लिया गया है

फ्रांग-माई का अर्थ है कब्र में डालना या दफनाना और डैम का मतलब है- मृतक की आत्मा

मोइदम की विशेषता उनका अर्धगोलाकार आकार, ईंट की संरचना, मेहराबदार प्रवेश द्वार और 8 कोण वाली चारदीवारी है

इसके तहखानों में राजाओं के अवशेष और सामान रखे हैं, जो समाज में उनके कद और सम्मान का प्रतीक हैं