क्या आपने खाई है इतनी महंगी इडली? शख्स ने खर्च कर डाले 7.3 लाख रुपये

'विश्व इडली दिवस' के खास मौके पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

दरअसल हैदराबाद के एक यूजर को इडली खाना इतना ज्यादा पसंद है कि उसने पिछले 12 महीनों में 7.3 लाख रुपये का इडली ऑर्डर किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच सबसे ज्यादा इडली ऑर्डर किए जाते हैं.

बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर और मुंबई सहित कई शहरों के कस्टमर भी रात के खाने में इडली खाना पसंद करते हैं.

इसके बाद मुंबई, पुणे, कोयंबटूर, दिल्ली, विजाग, कोलकाता और विजयवाड़ा में भी लोग इडली खाना पसंद करते हैं.

स्विगी ने कहा, "बेंगलुरु में रवा इडली खास तौर से लोकप्रिय है, जबकि घी/नेयी करम पोडी इडली तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पसंद की जाती है. 

मसाला डोसा के बाद इडली दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला ब्रेकफास्ट आइटम है.

इडली के लिए फेमस टॉप-5 रेस्टोरेंट बेंगलुरु में आशा टिफिन, बेंगलुरु और चेन्नई में ए2बी- अड्यार आनंद भवन, हैदराबाद में वरलक्ष्मी टिफिन्स, चेन्नई में श्री अक्षयम और बेंगलुरु में वीणा स्टोर्स हैं.