भारत एक ऐसा देश हैं जहां ऐसे ऐसे अजूबे पड़े हैं कि दुनिया उन्हें देख कर हैरान हो जाती है.

ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े दरवाजे के बारे में बताएंगे, जो की हमारे देश भारत में ही स्थित है. 

दुनिया के सबसे बड़े दरवाजे का नाम है, बुलंद दरवाजा. ये उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में है. इस दरवाजे की ऊंचाई 53.63 मीटर है. 

यानी अगर इसे फुट में नापें तो ये 173 फुट से ज्यादा का हो जाएगा. वहीं इसकी मोटाई की बात करें तो ये 35 मीटर चौड़ा है. 

इतिहासकारों के मुताबिक, इस दरवाजे का निर्माण मुगल शासक अकबर ने साल 1602 में करवाया था.

दरअसल, इस दरवाजे एक एक तोरण पर ईसा मसीह से संबंधित बाइबल की कुछ पंक्तियां भी अंकित हैं. 

इस दरवाजे को लेकर कहा जाता है कि इसे बनने में कुल 12 वर्ष लग गए थे. इस पूरे दरवाजे पर गुम्बद और मीनारें बनवाई गई हैं. 

लाल बलुआ पत्थर से बना ये दरवाजा आज भी सही सलामत है. इस पर संगमरमर के पत्थर से सजावट की गई है. 

कहते हैं कि इस दरवाजे को बानने के पीछे अकबर का मकसद समाज में एकता की भावना पहुंचाना था.