क्या आप जानते हैं कि धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करने वाली दुनिया में सबसे बड़ी संस्था कौन है, कहां सबसे ज्यादा ग्रंथ छपते हैं?

यहां आज आपको हम धार्मिक पुस्तकों की सबसे बड़ी प्रकाशन संस्था (Largest Publisher) के बारे में बताएंगे

भारत की गीताप्रेस गोरखपुर दुनिया में धार्मिक पुस्तकों की सबसे बड़ी पब्लिशर संस्था है

गीताप्रेस की स्थापना को 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं यानी यह देश आजाद होने से पहले भी थी

गीताप्रेस अब तक कुल 417100000 पुस्तकें पब्लिश कर चुकी है, ये संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है

गीताप्रेस गोरखपुर में कवि तुलसीदास के साहित्य की 11.73 करोड़ प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं

सनातन धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ Shrimad Bhagwat Geeta की यहां 16.21 करोड़ प्रति छप चुकी हैं

गीता प्रेस अभिलेखागार में भगवद् गीता की 100 से अधिक व्याख्याओं सहित 3,500 से अधिक पांडुलिपियां हैं

गीताप्रेस में Purana और Upanishad की 2.68 करोड़ पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं 

यह संस्था न तो दान मांगती है और न ही अपने प्रकाशनों में विज्ञापन स्वीकार करती है

गीता प्रेस में दिन की शुरुआत सुबह की प्रार्थना से होती है, यहां का प्रत्येक कार्यकर्ता भगवान का नाम जपता है