OMG! ये है दुनिया का सबसे बड़ा बीज, वजन और लंबाई जान उड़ जाएंगे होश
हम मिट्टी में जब एक छोटा सा बीज बोते हैं और फिर लंबे इंतजार के बाद के बात देखते हैं तो कोई बड़ा सा फल हमें मिलता है.
हालांकि यह प्रोसेस काफी लंबा है लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा बीज कितना बड़ा है? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा बीज कई बीज के फलों से भी बड़ा है जिसका वजन 40Kg बताया जा रहा है. अपने आकार और वजन की वजह से यह काफी मशहूर माना जाता है.
साथ ही इस बीज के नाम के पीछे एक दिलचस्प कारण है. 40Kg का यह बीज कोको डी मेर के नाम से जाना जाता है जिसे वैज्ञानिक रूप से Lodoicea Maldivica कहा जाता है.
इसका वजन लगभग 15 से 30 किलोग्राम होता है लेकिन कुछ मामलों में यह 40 किलोग्राम तक भी पहुंच सकता है. इस बीज की लंबाई की बात करें तो 40 से 50 सेंटी मीटर होती है.
वहीं चौड़ाई 30 सेंटीमीटर के करीब होती है. साथ ही इसकी बनावट भी काफी दिलचस्प है. यह अक्सर दो हिस्सों में बंटा हुआ सा दिखाई देता है जिसे द्विखंडी संरचना कहा जाता है.
इसका बाहरी आवरण बड़ा, कठोर और भूरे रंग का होता है, जो इसे पर्यावरणीय खतरों से बचाता है. इसकी इन्हीं खूबियों की वजह से यह बेहद खास बीज है.
यह बीज 'कोको डी मेर' नामक पेड़ का होता है, जो मुख्य तौर पर सेशेल्स के द्वीपों प्रालिन और क्यूरियस पर पाया जाता है.
इसका नाम 'कोको डी मेर' फ्रेंच भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब 'समुद्र का नारियल' होता है.
इस बीज का यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि 16-17वीं शताब्दी के दौरान यह बीज नाविकों को महासागर में मिला था. उस वक्त ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से नाविकों ने नारियल समझ लिया था.
18वीं शताब्दी में जब सेशेल्स की खोज हुई, तब जाकर इस पेड़ की पहचान हुई और यह स्पष्ट हुआ कि यह बीज वास्तव में समुद्र से नहीं बल्कि एक विशेष प्रकार के ताड़ के पेड़ से आता है.