Longest Walking Track: ये है धरती पर चलने लायक सबसे लंबा मार्ग, सफर पूरा करने के लिए आपको 17 देशों को करना पड़ेगा पार
बहुत-से लोगों की चाहत होती है कि वे लंबी सैर पर निकल जाएं..और महीनों तक घूमते रहें..यदि आपकी भी ऐसी इच्छा है तो यह वेब स्टोरी पढ़िए
हम यहां आपको दुनिया के सबसे लंबे वॉकिंग ट्रेक (पैदल मार्ग) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से होते हुए आप लंबी पैदल यात्रा कर सकते हैं
इस फोटो में दिख रहा ये दुनिया में सबसे लंबा पैदल मार्ग (वॉकिंग ट्रेक) है, जो केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) से मगदान (रूस) तक है
इस मार्ग में आपको विमानों या नावों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बस चलते जाना है.. इस रास्ते में अनेकों पुल हैं.. कई तरह की सड़कें..पर्वत चोटी और घाटियां भी हैं
पृथ्वी पर इस रास्ते की कुल दूरी 22,387 किमी है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मार्ग का सफर पूरा करने में लोगों को 4492 घंटे का समय लगेगा, इसके लिए बिना रुके 187 दिन चलना होगा
आईएफएल साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रास्ता 17 देशों, कई पर्वतों और रेगिस्तानों को पार करते हुए गुजरता है.
यदि कोई व्यक्ति इस रूट पर प्रति दिन 8 घंटे चले तो उसे इस वॉकिंग ट्रैक का सफर पूरा करने में 561 दिन लगेंगे
इस रास्ते पर सफर के दौरान आप 17 देशों, 6 टाइम जोन और साल के सभी मौसमों का लाभ लेते हुए गुजरेंगे