धरती पर कई जनजातियां हैं, जिनके रस्म-रिवाज अजीबोगरीब हैं. चाहे वो अफ्रीकन आदिवासी हों या फिर अमेजन की जनजातियां
लेकिन आज हम आपको उस जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंसानों का मांस खिलाते हैं. जिन्हें इंसानी खून पीना पसंद है.
इस जनजाति का नाम कोरोवाई है, जो इंडोनेशिया के पापुआ के घने जंगल में रहती हैं ताकि इन पर कोई आक्रमण न कर सके.
इंडोनेशिया के दक्षिण पापुआ प्रांत में 10,000 वर्ग मील जंगल क्षेत्र पर इनका कब्जा है. इन जनजाति को नरभक्षी भी कहा जाता है.
कोरोवाई जनजाति को दुनिया में सबसे खूंखार जनजातियों में एक माना जाता है. आपको बता दें इन जनजाति ने लंबे समय तक बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं किया है.
यह जनजाति मुख्य रूप से अपने पेड़ों पर बने घरों और अपने अलग-थलग जीवन के लिए प्रसिद्ध है.
इंडोनेशिया की कोरोवाई जनजाति के लोग इंसान का कच्चा मांस खाते हैं. वे किसी कार्यक्रम में जानवरों के साथ इंसानों के मांस की दावत करते है.
कहा जाता है, जब वो किसी को जादू-टोने या बीमारी का कारण मानते हैं तो उसे मारकर खा जाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार 1974 में एक डच मिशनरी ने इस जनजाति की खोज की थी.