लोग अपना शौक पूरा करने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाड़ी की खास नंबर प्लेट के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं.
लेकिन अगर कोई व्यक्ति VIP नंबर प्लेट लेना चाहता है तो ऐसी नंबर प्लेट के लिए नीलामी में भाग लेना होता है.
अगर दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट की करें तो दुबई में कई करोड़ रुपए में इसे खरीदा गया है.
दिलचस्प बात ये है कि इस नंबर प्लेट को खरीदने के लिए लाख-दस लाख रुपए नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च हुए हैं.
जी हां, दुबई में दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट के लिए 55 मिलियन दिरहम खर्च (करीब 122.93 करोड़) किए गए हैं.
दुबई में हुई नीलामी में जिस नंबर प्लेट के लिए 122.93 करोड़ रुपए की बोली लगी है, उसमें केवल P7 लिखा है.
इसका मतलब है कि पूरी नंबर प्लेट में आप केवल ‘7’ ही पढ़ सकते हैं. इसी नंबर प्लेट के लिए इतनी भारी-भरकम रकम खर्च की गई है.
आपको बता दें इससे पहले एक व्यक्ति अपनी कार के लिए केवल एक शब्द R की नंबर प्लेट भी खरीद चुका है.
अंग्रेजी के अक्षर R वाली नंबर प्लेट की कीमत 3.2 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी में बदलने पर इस कार की कीमत 26.96 करोड़ रुपये है.