आपको बता दें फ्रेंच ज्वेलरी मेकर अर्थस बर्ट्रेंड के सहयोग से इस पर्स को बनाया गया है, हाल ही में एक मॉडल ने इस पर्स के साथ स्टेज पर कैटवॉक किया है.
इस पर्स को बनाने में लगभग 100 घंटे का समय लगा है. इसकी कीमत 2,80,000 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 2,34,41,194 रुपये है.
1969 गोल्डन पर्स के नाम से मशहूर यह अनोखा पर्स सोने से बना है और ऐसा लगता है कि यह 1968 में मशहूर फ्रैंकोइस हार्डी के लिए डिज़ाइन की गई ड्रेस को श्रद्धांजलि है.
इससे पहले मूल मिनी ड्रेस 1,000 सोने की पट्टियों से बनी थी और इसमें 300 कैरेट के हीरे जड़े हुए थे और इसे अपने समय की 'सबसे महंगी ड्रेस' का खिताब दिया गया था.