Mango Brand: India का यह आम दुनिया में सबसे महंगा, चखते ही कहेंगे वाह!

आमों का सीजन शुरू होने वाला है. इस साल भारत में आम की पैदावार 14 फीसदी अधिक होने की उम्‍मीद है.

आमतौर पर आम 100-200 रुपये की कीमत पर मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम कौन-सा है

14% अधिक होगी पैदावार पश्चिम बंगाल में पैदा होने वाली आम की एक फसल ऐसी भी है जो दुनिया में सबसे महंगे आम के लिए जानी जाती है.

दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी मैंगो को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. यह खासतौर पर जापान में पाया जाता है, लेकिन बंगाल में भी उगता है.

मियाजाकी मैंगो पश्चिम बंगाल में भी दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ आम पैदा होता है. इसकी खेती यहां के बीरभूम जिले में होती है. 

बीरभूम में खेती हर साल मियाजाकी आम की कीमतें रिकॉर्ड बनाती हैं. औसतन इसकी कीमत 3 लाख रुपए किलो रहती है.

क्‍या है कीमत? यह पूरी तरह धूप में पकता है. पकने पर बैंगनी रंग का दिखता है. यह स्‍वाद में अलग होता है. एक आम का वजन 350 ग्राम होता है.

इसलिए है खास इसके सबसे ज्‍यादा पेड़ जापान में पाए जाते हैं. अप्रैल से अगस्‍त के बीच इसकी पैदावार का समय होता है.