बाजार में चॉकलेट पान, फायर पान, आइस स्मोक पान जैसे कई वैरायटी के पान खाने को मिल जाते हैं.

इसमें कुछ पान 10-20 रुपये में मिलते हैं, तो किसी की कीमत 100 रुपये तक होती है. 

वहीं कुछ नायाब पान 1000 रुपये तक मिलते देखे गए हैं. लेकिन क्या आपने कभी 1 लाख रुपये का पान खाया है? जी हां, आज हम आपको एक लाख रुपये वाले पान के बारे में बताएंगे. 

दरअसल, मुंबई में एक पान की दुकान है, जहां आपको 1 लाख रुपये का पान मिलता है. इस दुकान के मालिक नौशाद शेख हैं, जो MBA ग्रेजुएट हैं. 

नौशाद के पास कई मल्टीनेशनल कंपनियों से अच्छे पैकेज की नौकरी के ऑफर थे, लेकिन उनका मन था कि वह खुद का कुछ काम करें.

जानकारी के मुताबिक नौशाद ने अपने पुरखों के कारोबार को आगे बढ़ाया है और परंपरागत ‘गद्दी का पान’ को एक शाही अंदाज दिया है. 

उन्होंने अपनी दुकान का नाम रखा ‘द पान स्टोरी’. आज MBA नौशाद एक लाख रुपये का पान बेच रहे हैं. 

नौशाद बताते हैं कि यह पान खास तौर पर नवविवाहित दूल्हे के सुहागरात के मौके पर खरीद कर लेकर जाते हैं और इसे खाते ही दूल्हा-दुल्हन खुश हो जाते हैं.

बता दें कि अगर आप इस 1 लाख के पान को ध्यान से देखेंगे, तो यह एक आम पान जैसा ही दिखता है.

लेकिन जब यह बनकर तैयार हो जाता है, तो इस पर सोने का वरक चढ़ाया जाता है और यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. 

नौशाद ने एक लाख के इस पान को ‘फ्रेग्रेंस ऑफ लव’ नाम दिया है.