वैसे तो भारत में चंदन को सबसे ज्यादा महंगी लकड़ी माना जाता है, क्योंकि इसके पेड़ के पूरी तरह से विकसित होने में कई साल लग जाते हैं. 

लेकिन ऐसा नहीं है. दुनिया में एक ऐसी लकड़ी भी मौजूद है, जो चंदन से भी सौ गुणा महंगी है, जिसकी कीमत जानकार लोगों के होश उड़ जाते हैं. 

आपको बता दें चंदन लकड़ी की औसतन कीमत (Sandalwood Price) 7 से 8 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. लेकिन इस लकड़ी की कीमत लाखों में है. 

हम बात कर रहे हैं विश्व की सबसे महंगी लकड़ी अफ्रीकन ब्लैक वुड है. इस लकड़ी की कीमत कीमत 7-8 लाख रुपये प्रति किलो है. 

इसे धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान वस्तुओं में से भी एक माना गया है. मतलब की यह लकड़ी बहुत ही कम देखने को मिलती है. 

दरअसल अफ्रीकन ब्लैक वुड दुनिया के 197 देशों में से सिर्फ 26 देशों में ही लगता है. इसके अलावा, इस पेड़ को पूरी तरह से विकसित होने में 60 साल लग जाते हैं.

अफ्रीकन ब्लैक वुड का पेड़ मुख्य रूप से अफ्रीका महाद्वीप के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है. 

इस लकड़ी से फर्नीचर के साथ-साथ शहनाई, बांसुरी और अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बनाए जाते हैं. इससे बनी हर वस्तु अत्यधिक मूल्यवान होती है.