दरअसल अफ्रीकन ब्लैक वुड दुनिया के 197 देशों में से सिर्फ 26 देशों में ही लगता है. इसके अलावा, इस पेड़ को पूरी तरह से विकसित होने में 60 साल लग जाते हैं.
इस लकड़ी से फर्नीचर के साथ-साथ शहनाई, बांसुरी और अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बनाए जाते हैं. इससे बनी हर वस्तु अत्यधिक मूल्यवान होती है.