दुनिया का सबसे महंगा पेड़, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे मर्सिडीज और BMW कारें

दुनिया में एक से बढ़कर एक बेशकीमती मौजूद हैं. जिसकी कीमत सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. 

आमतौर पर लोग को लाखों-करोड़ों की कारें और घर खरीदते हैं लेकिन दुनिया में एक पेड़ ऐसा है जो कि दुनिया के सबसे महंगे पेड़ में शुमार है. 

दुनिया के सबसे महंगे पेड़ का नाम पाइन बोनसाई है. इस पेड़ की कीमत इतनी है कि कोई इतने में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारें खरीद सकते हैं.

बोन्साई के पेड़ की कीमत इसलिए अधिक होती है क्योंकि जैसे-जैसे यह बड़ा होता है इसे जिंदा रखना मुश्किल होता है. 

यही वजह है कि बोनसाई  पेड़ की कीमत उसकी लंबाई बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है.

कुछ वर्षों पहले जापान के ताकामात्सु में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बोनसाई सम्मेलन में एक बोनसाई पेड़ को 9 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदा गया था. 

कहा जाता कि जापान के हिरोशिमा में भी एक 400 साल पुराना बोनसाई का पेड़ है. वहां इस पेड़ को यामाकी पाइन के नाम से जाना जाता है.

जापान के यामाकी पाइन (बोनसाई पेड़) की खास बात ये है कि 1945 में हुए परामाणु हमले में भी यह सुरक्षित बच गया था. 

बोनसाई पेड़ के अलावा अफ्रीकन ब्लैकवुड की कीमत भी ग्लोबल मार्केट में 7 से 8 लाख प्रति किलोग्राम है.