दुनियाभर में कई तरह की गैस पाई जाती हैं. इनमें से कुछ गैस इंसानों के लिए जरूरी और फायदेमंद होती हैं. तो वहीं कुछ गैस खतरनाक होती हैं.
वैसे तो वायुमंडल में कई तरह की गैस मौजूद हैं. जिसमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, आर्गन और कई दुर्लभ गैस शामिल हैं. हालांकि ये बहुत ही स्थिर अनुपात में मौजूद हैं.
पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे ज़्यादा मात्रा में नाइट्रोजन गैस है. जिसके मुताबिक नाइट्रोजन 78.08, ऑक्सीजन 20.95, आर्गन 0.93, कार्बन डाइऑक्साइड 0.04 गैस का प्रतिशत इतना है.
हां, ये सच है कि 100% नाइट्रोजन गैसे के संपर्क में आने पर इंसान की मौत हो सकती है. लेकिन ऐसी स्थिति तक होती है जब इंसान को ऑक्सीजन गैस नहीं मिलता है और वो 100 फीसदी नाइट्रोजन गैसे के बीच रहता है.