इस बुजुर्ग की उम्र है दुनिया में सबसे ज्यादा, कहते हैं— हर चीज में संयम रखना और खुश रहना है लंबी आयु का राज

आपके यहां सबसे बुजुर्ग शख्स की आयु कितनी होगी? आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी के बारे में

ब्रिटेन के रहने वाले जॉन टिनिसवुड बीते 2 अप्रैल को दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी बन गए हैं

जॉन टिनिसवुड की उम्र 111 साल और 222 दिन है

दरअसल, इसी हफ्ते वेनेजुएला के 114 साल के जॉन विसेंटे पेरेज की मौत हो गई थी, जिसके बाद जॉन टिनिसवुड दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी हो गए

जॉन टिनिसवुड ने अपनी लंबी उम्र का राज बताते हुए कहा कि मैं हफ्ते में फ्राइडे को मछली और चिप्स जरूर खाता हूं

टिनिसवुड ने ये भी कहा कि लंबे जीवन का राज हर चीज में संयम रखने में है...व्यर्थ में वीर्य का त्याग नहीं करना चाहिए

बता दें कि जॉन टिनिसवुड का जन्म इंग्लैंड के मर्सीसाइड में साल 1912 में हुआ था

जॉन टिनिसवुड पेशे से रिटायर्ड अकाउंटेंट और पोस्टल सर्विस वर्कर रह चुके हैं