प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में के सभी देशों के लोगों से अपील की है कि वो अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच अलग-अलग जिलों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महा अभियान शुरू किया जाएगा.
22 साल हो गए हैं, जब भारत ने 42,182 देशी पेड़ लगाकर पेड़ लगाने का अपना पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकॉर्ड 2017 में मध्य प्रदेश में बना था. तब 15 लाख वॉलंटियर ने केवल 12 घंटों में 6.6 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए थे.
यह अभियान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया गया था और 20 अलग-अलग प्रजातियों के पेड़ लगाए गए थे.
मध्य प्रदेश से पहले सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के नाम था. जुलाई 2016 में लगभग 8 लाख वॉलंटियर ने 24 घंटों में 5.04 करोड़ पेड़ लगाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
असम सरकार ने सितंबर-अक्टूबर 2023 के बीच चलाए गए मेगा प्लांटेशन ड्राइव में 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए थे. इस अभियान को अमृत वृक्ष आंदोलन नाम दिया गया