इंटरनेट पर एक चारपाई का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि यह कोई मामूली खटिया नहीं है बल्कि दुनिया की 'सबसे बड़ी खाट' है. 

दरअसल मामला अमृतसर का बताया जा रहा है. जहां यह खाट मौजूद है. यह खाट इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसमें 50 लोग बैठ सकते हैं.

यह चारपाई 16 फूट लंबी और 100 साल पुरानी है. इसमें एक समय में 50 लोग सो सकते हैं.

इसे बनाने वाले शख्स ने इसकी कई खासियत बताई. शख्स ने बताया कि ये खाट साढ़े आठ फुट चौड़ी है.

दुनिया की इस सबसे मजबूत चारपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

शख्स का कहना है कि इस खाट में एक साथ 70 लोग बैठ सकते हैं. इसके बाद भी ये नहीं टूटेगी. इसके पाए काफी मजबूत लकड़ी से बनाई गई है.

आपको बता दें दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर amritsarislive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.