एलिस की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती है. उन्होंने जुलाई 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था फिर एक महीने बाद ही फुटबॉल टीम में भी डेब्यू किया था.
आपको बता दें एलिस पेरी दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होनें क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में ही कप्तानी की है. वे अपनी खूबसूरती के कारण फैंस के बीच चर्चा में भी रहती हैं.
एलिस पेरी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टेस्ट मैच में 61.86 की शानदार औसत के साथ 928 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 39 विकेट भी झटके हैं.
ऐलिस पेरी की नेटवर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये के अनुसार 117 करोड़ से ज्यादा होती है.
वहीं भारतीय महिला स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मालकिन हैं, जो भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 33 करोड़ है.