दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी का हुआ निधन, इस ड्रिंक को बताया लंबी उम्र का राज

वेनेजुएला के जुआन विसेंट पेरेज मोरा की उम्र 114 साल थी जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

जुआन विसेंट पेरेज मोरा को 2022 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) द्वारा दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में प्रमाणित किया गया था.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuelan President Nicolas Maduro) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जुआन विसेंट पेरेज मोरा के निधन की खबर शेयर की है.

उन्होंने दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा- “एल कोबरे शहर के जुआन विसेंट पेरेज मोरा 114 साल की उम्र में अनंत काल में चले गए हैं,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुआन का जन्म 27 मई 1909 को हुआ था. वह अपने पीछे अपने 11 बेटे, 41 नाती, पोते-पोतियां, 18 पड़पोते-पोतियां और 12 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंडचिल्डरेन्स छोड़ गए हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट ने जुआन विसेंट पेरेज मोरा को लेकर डिटेल्स भी दी थीं. उनकी माने तो, जुआन पेशे से एक किसान थे और खेतीवाड़ी करते थे.

उन्होंने इंटरव्यू में अपनी लंबी उम्र का राज कड़ी मेहनत, समय पर रेस्ट करना और रोज एक ग्लास गन्ने से बनी शराब पीना बताया था.

जुआन ने पांच साल की उम्र में अपने पिता और भाइयों के साथ खेत में काम करना शुरू कर दिया था और गन्ने और कॉफी की कटाई में हाथ बंटाते थे.

बाद में वह एक शेरिफ बन गए और खेतों में काम करते हुए भी जमीन और पारिवारिक विवादों को सुलझाने में मदद करते रहे.