दुनिया में हर तरह की इमारतें मौजूद हैं. कोई सबसे ऊंचा है तो कोई बहुत ही छोटा तो कोई बहुत ही चौड़ा. ऐसा इमारतें अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

ऐसी ऊंची इमारतों की लिस्ट में एक ऐसा स्काइस्क्रैपर भी आता है, जो आमतौर पर 100-150 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले होते हैं, या फिर उनमें 40 फ्लोर तक होते हैं.

अमेरिका के टेक्सास में विचिटा फॉल्स शहर में मौजूद इस इमारत का नाम Newby–McMahon Building है. इसे दुनिया का सबसे छोटा स्काइस्क्रैपर माना जाता है.

यह इमारत सिर्फ 4 मंज़िल की है और इसकी हाइट सिर्फ 40 फीट है. पर इन रुपयों के बदले उसने छोटी सी इमारत बनाई जिसे देखकर सब दंग रह गए.

आपको बता दें जे.डी.मैकमोहन नाम का व्यक्तिइस इमारत को बनाने के लिए जेडी मैकमोहन नामक शख्स ने ठेका लिया था

उसी दौरान मैकमोहन ने निवेशकों से उस दौर में 1.6 करोड़ रुपये का निवेश लिया, जो आज के वक्त में 24 करोड़ रुपये तक होता है.

लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल ये उठता है कि अगर ये इतनी छोटी इमारत है, तो इसे स्काइस्क्रैपर कहते ही क्यों हैं?

इस सवाल का जवाब, इमारत के बनने की कहानी में छुपा हुआ है. दरअसल, 1918 में टेक्सास में पेट्रोलियम रिजर्व की खोज हुई थी.

उसके बाद से निवेशक, पास के शहर विचिटा फॉल्स को बढ़ाने के लिए यहा इमारतों को बनवाने में निवेश करने लगे. उन्हें लगा था कि निवेश करने से उन्हें बहुत फायदा होगा.