दुनिया में अगर आप वीरान से वीरान जगह पर जाएंगे, कम से कम आपको वहां पर 20-30 लोगों की आबादी तो मिलेगी ही.
लेकिन आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताने वाले हैं, वहां की आबादी ही सिर्फ एक शख्स की है. उसके अलावा यहां दूर-दूर तक और कोई नहीं रहता.
अमेरिका के नेब्रास्का राज्य मे स्थित मोनोवी एक ऐसा गांव है, जहां सिर्फ 1 महिला रहती है जिनका नाम एल्सी आयलर है.
ये गांव तब चर्चा में आई जब अमेरिका में हुए 2010 की जनगणना के बाद पता चला कि वहां सिर्फ एक ही निवासी रहती हैं.
2020 की जनगणना के अनुसार महिला की उम्र 86 साल है. वो कई सालों से अकेले ही इस गांव में रह रही हैं.
साल 2004 से अकेले मोनोवी में रहते हुए एल्सी गांव के सारे काम खुद ही संभालती हैं. वो गांव की मुखिया भी हैं, बार चलाती हैं और लाइब्रेरियन का काम भी करती हैं.
मोनोवी गांव करीब 54 हेक्टेयर में फैला हुआ है और एक समय ये बहुत ही व्यस्त जगह हुआ करता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1930 तक यहां 123 लोग रहते थे
आपको बता दें गर्मी के मौसम में यहां कई सैलानी आते हैं. वो इस अनोखे गांव को देखने आते हैं और महिला के साथ रहते है और इनकी मदद भी करते हैं.