फिलहाल दुनिया में सबसे ऊंची इमारत का दर्जा दुबई की बुर्ज खलीफा के नाम है. लेकिन जल्द ही बुर्ज खलीफा दूसरे नंबर पर आ जाएगी.

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण फिर से तेजी हो रहा है. 

सऊदी अरब में जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसकी कुल लंबाई 1008 मीटर होगी. फिलहाल इसे जेद्दा टावर कहा जा रहा है.

आपको बता दें जेद्दा में दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत का निर्माण करीब 7 वर्षों तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गया है. 

जेद्दा टॉवर की तुलना बुर्ज खलीफा से करें तो यह उससे तक़रीबन 180 मीटर उंची होगी

इस ऊंची इमारत में ऑफिसों और आवासीय स्थानों समेत एक होटल, एक शॉपिंग मॉल और दुनिया का सबसे ऊंचा ऑबज़र्वेशन डेक बनेगा. 

जेद्दा टाॅवर की अनुमानित लागत लगभग 20 बिलियन डाॅलर है. अनुमान के मुताबिक अगले साल तक यह बनकर तैयार हो सकती हैं. 

अमेरिका के प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जो कि अब नहीं रहा उसकी लंबाई 541 मीटर थी. इस हिसाब से सऊदी अरब में बना रहे जेद्दा टावर की ऊंचाई इससे लगभग दोगुनी है.