दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. हर जानवरों की अपनी एक खूबी भी होती है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी दो जीभ होती है. 

बता दें कि अफ्रीकी देशों में एक छोटा सा जानवर पाया जाता है. ये दिखने में बंदर जैसा लगता है. लेकिन इस जानवर का नाम लीमर है. 

यह दुनिया का अकेला जानवर है, जिसके पास दो जीभ होती है.  इसमें एक जीभ तो वो खूब दिखाता है और दूसरी जीभ के जरिए इसके नीचे छिपी होती है.

दरअसल लीमर जिस जीभ को दिखाता है, इसे उसकी मुख्य या प्राथमिक जीभ कहा जाता है. ये खाने-पीने के लिए उसी जीभ का इस्तेमाल करता है. 

सबसे खास बात यह कि ये अनोखा जानवर आमतौर पर फोटो खिंचाने के दौरान भी जीभ निकाल लेता है. 

लीमर की दूसरी जीभ को वैसे तो अंग्रेजी में सेकेंड्री जीभ कहा जाता है. इसे सब्लिंगुआ या अंडर-जीभ भी कहा जाता है.

इसके दूसरी जीभ छोटी, अधिक कठोर, मांसल जीभ होती है, जो प्राथमिक जीभ के ठीक नीचे होती है और छोटी होती है. इसमें स्वादेंद्रियां (sense of taste) नहीं होती हैं.

बता दें कि लीमर आम तौर पर फल, फूल और कीड़े खाते हैं. वे अपनी जीभ का उपयोग फूलों के अंदर तक पहुंचने और स्वादिष्ट अमृत को चाटने के साथ-साथ सामान्य खाने के लिए करता है

जानकारी के मुताबिक लेमर्स दुर्लभ जीव हैं, ये सिर्फ अफ्रीकी द्वीप मेडागास्कर और उसके आस-पास के छोटे द्वीपों पर पाए जाते हैं. 

दुनिया में ये अकेला जानवर होता है, जो पांच अंगुलियों के मामले में इंसानों जैसा हो जाता है. हालांकि ये दूसरे जानवरों की तुलना में काफी ज्यादा बुद्धिमान भी होते हैं.

वहीं लीमर काफी लंबी उम्र जीते हैं. जंगल में वे लगभग 20 साल तक जीवित रहते हैं, लेकिन कैद में 35 साल तक जीवित रह सकते हैं.