17 जून की सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए है.
अधिकारियों के अनुसार, एक मालगाड़ी के पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारने के चलते ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और ये भीषण हादसा हो गया.
श्रीलंका में 26 दिसंबर 2004 को ‘द क्वीन ऑफ द सी’ ट्रेन में सवार लगभग 1700 लोग सवार थे. इसी दौरान समुद्र में आई भयानक सुनामी की तेज लहरों ने पूरी ट्रेन को अपने आगोश में ले लिया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के कोलंबो शहर से गाले जा रही ट्रेन छुट्टियों के कारण लोगों से भरी हुई थी. सुबह 9:30 बजे तेलवट्टा के पास पेरालिया में यह ट्रेन सूनामी की चपेट में आ गई थी.
ट्रेन के डिब्बों के समंदर में डूबने से 1700 लोग मारे गए. इस ट्रेन के 1500 टिकट बिके थे, लेकिन अनुमानित 200 लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे थे.
तेलवट्टा के पास पेरालिया में श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिमी तटीय रेलवे लाइन पर ओवरलोड पैसेंजर ट्रेन ‘क्वीन ऑफ द सी’ सुनामी की लहरों से पूरी तरह तबाह हो गई थी.