न हिंदू न मुस्लिम, न सिख-ईसाई, ये हैं वो देश जहां रहते हैं बिना मजहब वाले लोग

दुनिया की आबादी 8 अरब से ज्यादा हो चुकी है..यानी धरती पर इतने लोग निवास करते हैं

कुल 8 अरब जनसंख्या में से सवा 2 अरब लोग ईसाई हैं, 2 अरब मुस्लिम हैं, 1.15 अरब हिंदू और 66 करोड़ बौद्ध हैं

हालांकि, दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी आबादी ऐसे लोगों की है जो न हिंदू हैं, न मुस्लिम, न सिख, न ईसाई, न बौद्ध, न यहूदी..बल्कि वे नास्तिक हैं

नास्तिकों को अंग्रेजी में Atheists कहा जाता है, इसका मतलब है कि वे गैर-मजहबी लोग हैं 

दुनियाभर में नास्तिकों (Atheists) की तादाद हिंदुओं से ज्यादा है

धरती पर 1.20 अरब से ज्यादा लोग नास्तिक हैं

नास्तिकों (Atheists) की सबसे बड़ी आबादी चीन में निवास करती है, जहां ऐसे लोग 70 करोड़ से ज्यादा हैं

@Data_Statistica की रिपोर्ट के मुताबिक, China में 91% Japan में 86% यूके में 72% स्वीडन में 78% लोग Atheists हैं

नॉर्वे: 70% दक्षिण कोरिया: 65% कनाडा: 63% फ़िनलैंड: 62% जर्मनी में 66% ऑस्ट्रेलिया में 70% लोग Atheists हैं