भारत में एक्सप्रेसवेज पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. अन्य हाईवेज पर यह स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रहती है. 

भारत में एक्सप्रेसवेज पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. अन्य हाईवेज पर यह स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रहती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के दूसरे देशों में कुछ रोडों पर अधिकतम स्पीड इससे कहीं ज्यादा है. इसमें 2 हाईवे तो ऐसे हैं जहां स्पीड की कोई लिमिट ही नहीं है.

आज हम आपको ऐसे ही 5 हाईवे के बारे में बताएंगे जिन्हें दुनिया की सबसे तेज सड़क माना जाता है. तो आइए देखते हैं.

German Autobahn जर्मनी की यह सड़क काफी प्रसिद्ध है. इस सड़क पर कोई स्पीड लिमिट नहीं है. यहां कई वीडियोज में आमतौर पर गाड़ियों को 200-300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलते देखा जा सकता है. 

Isle of Man यह आइरिश सागर में बसा एक टापू है जो ब्रिटेन के पास है. यह यूके और आयरलैंड के बीच की जगह है. यहां पर भी सड़कों पर कोई स्पीड लिमिट नहीं है.

Poland Autostrada यह सड़क पोलेंड में है. यहां गाड़ी की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. हालांकि, अगर आप गाड़ी को 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक लेकर जाते हैं. 

Slovakia motorways स्लोवाकिया का रोड नेटवर्क पूर्वी यूरोप में सबसे तेज रोड नेटवर्क में से एक माना जाता है. इस देश के अधिकांश मोटरवे (हाईवे) पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

Croatia Autocresta क्रोएशिया में मुख्य हाईवे पर अधिकतम स्पीड लिमिट 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, यहां भी पुलिस 145 किलोमीट प्रति घंटा तक जाने पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.