आपने कभी कहीं जिराफ देखा है? यह दुनिया में सबसे लंबी गर्दन वाला जानवर होता है

अमेरिका के टेनेसी राज्य में मौजूद एक चिडि़याघर में ऐसा जिराफ जन्मा है, जिसके शरीर पर कोई भी धारी नहीं है

इसे दुनिया का पहला ‘स्पॉटलेस’ जिराफ कहा जा रहा है

इसका कलर पूरी तरह ब्राउन है

खास बात यह है कि इस जिराफ की मां के शरीर पर आम जिराफ की तरह धारियां मौजूद हैं

अब इस जिराफ का नाम रखने के लिए जू एडमिनिस्ट्रेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद ली है

इस मादा जिराफ का नाम सोशल मीडिया पर एक कॉन्टेस्ट के जरिए सिलेक्ट किया जाएगा

लोगों का कहना है कि जिस तरह का यह यूनीक जिराफ है, उसका नाम भी उतना ही यूनीक यानी अनोखा होना चाहिए