हर साल यहां लगती है सांपों की पंचायत, आते हैं 75 हजार से ज्यादा नाग-नागिन

आपने सांपों यानी नाग-नागिन की दुनिया को लेकर कई फिल्में और किताबे पढ़ी या देखी होगी. लेकिन अब आपको सांपो से जुड़ी जो बात बताने जा रहे हैं कम लोगों को ही मालूम होगा. 

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सांपों का सबसे बड़ा जमावड़ा कहां लगता है अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं आपको. 

ये जगह भारत में नहीं बल्कि हजारों किलोमीटर दूर है जहां आबो-हवा सांपों को इतनी रास आती है कि वो अपनी जीवन का एक क्वालिटी टाइम बिताने वहां जाते हैं. 

कनाडा के नार्सिस धरती पर सबसे शानदार प्राकृतिक घटनाओं से परिपूर्ण होने वाला एक शहर है. इसे सांपों का पसंदीदा घर कहें तो गलत नहीं होगा. 

कनाडा के मैनिटोबा के इंटरलेक इलाके में स्थित नार्सिस गांव में हर साल 75,000 से 1.5 लाख सांप इकठ्ठा होते हैं.

नार्सिस में हर साल वसंत ऋतु के मौके पूर्वी गार्टर सांप पहुंचते हैं और अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं इसलिए इस जगह को सांपों के हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. 

यहां के वन्यजीव प्रेमियों को भी ये इलाका खूब पसंद आता है. चूंकि सांप उस सीजन में यहां पूरी गर्मजोशी के साथ अपनी साथी की तलाश में रहते हैं, इसलिए जब वे बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं तो यह दृश्य देखने लायक होता है.

यह समय उनकी मेटिंग के लिए मौसम के हिसाब से सबसे अनुकूल होता है. यहां नर सांप मादा को रिझाने के लिए इकट्ठा होते हैं.

कनाडा की भयानक ठंड यानी सर्दियों के सीजन में ये सांप शीतनिद्रा के लिए इलाके के चूना पत्थर की दरारों का उपयोग करते हैं.