दुनिया की सबसे लंबी डेनिम जींस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बनाने में लगें इतने दिन
जींस एक लोकप्रिय परिधान है और आजकल बाजारों में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग साइज की जींस उपलब्ध हैं.
हालांकि, कुछ दिन पहले चीन के फूमियान में ऐसी डेनिम जींस प्रदर्शन के लिए रखी गई, जिसकी लंबाई 250 फीट 5 इंच और कमर का माप 190 फीट 10 इंच है.
इसने 'दुनिया की सबसे बड़ी जींस' का विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में अपनी जगह बना ली है. आइए इसके बारे में जानें. इस विशाल जींस की तुलना इटली के पीसा टावर से की जा रही है, जिसकी लंबाई 180 फीट है.
इस जींस को 18,044 फीट के कपड़े से बनाया गया है और इसमें 25 फीट 59 इंच का जिपर है, जबकि इसका स्टेनलेस स्टील बटन 3 फीट 94 इंच बड़ा है.
इस विशाल जींस को चीन के युलिन शहर में यिक्सिंग टेक्सटाइल कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. इस जींस को बनाने में कंपनी को 18 दिन लगे और इसे 30 लोगों ने मिलकर तैयार किया है.
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी जींस का विश्व रिकॉर्ड के साथ-साथ चीन के सबसे बड़े डेनिम कैजुअल पैंट उत्पादन केंद्रों में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले फूमियन के पास 'पैंट की विश्व राजधानी' और 'चीन में कैजुअल कपड़ों का प्रसिद्ध शहर' जैसे खिताब भी हैं.
इससे पहले पेरू की राजधानी लीमा के नाम था यह रिकॉर्ड इस पैंट को शंघाई के सनसेट म्यूजिक फेस्टिवल में भी एक और खिताब मिला है, तभी इस पर 2,352 लोगों ने हस्ताक्षर भी किए थे.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पेरू में लीमा नामक शहर के पास था, जहां बनाई गई जींस की लंबाई 214 फीट 10 इंच और चौड़ाई 140 फीट 1 इंच थी.
इस जींस ने 19 फरवरी, 2019 में यह रिकॉर्ड बनाया था, जो अब फूमियन के नाम हो चुका है.