ये है 'नरक का दरवाजा', यहां सैकड़ों सालों से धधक रही आग
दुनिया में ऐसे अनेकों स्थान हैं..जिनके बारे में जानकार आश्चर्य होता है
मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान में एक जगह ऐसी है, जिसे 'नरक का दरवाजा' कहा जाता है
ये नरक का दरवाजा कुछ और नहीं बल्कि तुर्कमेनिस्तान के उत्तरी भाग में एक बड़ा का गड्ढा है.
यह रहस्यमय गड्ढा रेगिस्तान के बीच में है. जिसके चारों तरफ आग धधकती रहती है.
इसे ही गेट्स ऑफ हेल (Gateway-to-hell) यानी नरक का दरवाज
ा कहा जाता है.
आग से धधक रहे इस गड्ढे को देखने के लिए हर साल हजारों लोग यहां पहुंचते हैं.
यह जगह तुर्कमेनिस्तान के लिए एक बड़ी टूरिज्म साइट बन चुकी है..जिसकी तस्वीरें गूगल पर छाई हुई हैं.
कुछ लोग इसे शैतान का घर बताते हैं तो कुछ कहते हैं कि इसे किसी खास कारण से सीक्रेट रखा गया है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये आग प्राकृतिक गैस के चलते लगी..और अब तक नहीं बुझी.