आपके दिमाग में अक्सर सवाल आता होगा कि कौन सा जनवर सबसे समझदार होता है. कुत्ता या फिर कछुआ?
कुत्तों की वफादारी और कछुओं की समझदारी भरी धीमी चाल को देख आप अक्सर कुत्ते और कछुए में कन्फ्यूज हुए है.
लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे समझदार जीव धरती पर नहीं बल्कि पानी में रहता है.
धरती का सबसे समझदार जानवर कोई और नहीं बल्कि ऑक्टोपस है और इसके शरीर में एक या दो नहीं 9 दिमाग होते हैं.
इसके अलावा ऑक्टोपस की सिर्फ यही एक खासियत नहीं बल्कि इस जीव के सीने में एक या दो नहीं बल्कि 3 दिल होते हैं.
दो इसके गलफड़ों में ब्लड को पंप करने का काम करते हैं और तीसरा दिल शरीर के बाकि हिस्सों को ऑक्सीजन देता है.
वहीं, ऑक्टोपस का खून भी नीला होता है. आपको बता दें, ऑक्टोपस को हिंदी में 'अष्टबाहु' कहते हैं और ये 9 में से 8 दिमाग इन्हीं 8 हाथों के लिए होते है.
इसी वजह से फीफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान एक ऑक्टोपस से भविष्यवाणी कराई गई जो सच भी साबित हुई.
इस ऑक्टोपस का नाम था 'पॉल द ऑक्टोपस', जिसने अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन फुटबॉल मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी.