दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जिन्होंने अलग-अलग ढंग से ब्रिज का निर्माण किया हुआ है, जिनमें से कुछ ब्रिज देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, तो कुछ बेहद ही खतरनाक होते हैं. 

वैसे तो ब्रिज बस दो रास्तों को आपस में जोड़ता है लेकिन आज हम आपको ऐसे ब्रिज के बारे में बताएंगे जो दिखने में बेहद आकर्षक और खतरनाक है. 

Storseisundet Bridge (Norway) नॉर्वे के तट के पास ही बना हुआ है स्टोरसेइसंडेट ब्रिज, जो अटलांटिक रोड का ही हिस्सा है. इसको रोड टू नो वेयर भी कहा जाता है.

Eshima Ohashi Bridge (Japan) रिपोर्ट के अनुसार जापान में एक पुल है, जिसका नाम है एशिमा ओहाशी ब्रिज. ये 1.7 किलोमीटर का है जिसमें से ब्रिज की लंबाई 1.44 किलोमीर है और चौड़ाई 11.3 मीटर है. ये जापान में सबसे बड़ा रिज फ्रेम ब्रिज है. 

Helix Bridge (singapore ) सिंगापुर जाने पर आपको जो जगह कभी मिस नहीं करनी चाहिए वो है मैरेना बे के पास मौजूद हेलिक्स ब्रिज. यह रात और दिन दोनों ही वक्त खूबसूरत दिखता है. रात के वक्त इसमें ब्लू लाइट चमकती है. 

Ruyi footbridge (China) रुयी ब्रिज का डिजाइन दूसरों पुलों की तुलना में काफी अलग है. यह शेनक्सियानजू घाटी की दो चोटियों के बीच 100 मीटर (328 फीट) लंबा है और इसकी ऊंचाई 140 मीटर (459 फीट) है.

Millennium Bridge (London) मिलेनियम ब्रिज , जिसे आधिकारिक तौर पर लंदन मिलेनियम फ़ुटब्रिज के नाम से जाना जाता है, पैदल यात्रियों के लिए लंदन, इंग्लैंड में टेम्स नदी को पार करने के लिए एक स्टील सस्पेंशन ब्रिज है, जो बैंकसाइड को लंदन शहर से जोड़ता है. 

Floating Bridge (China) यह पुल चीन के शिजिगुआन प्रांत में बहती हुई नदी के ऊपर बनाया गया है. इस ब्रिज का नाम शिजिगुआन फ्लोटिंग ब्रिज है, जो चीन के दक्षिण-पश्चिमी हुबेई प्रांत के जुआन काउंटी में मौजूद है.