दुनिया की सबसे पावरफुल करेंसी का नाम लिया जाए तो आप कहेंगे कि 'डॉलर' है, लेकिन क्‍या आप सबसे पुरानी करेंसी के बारे में बताएंगे, जो अब भी चलन में है?

'World of Statistics' ने अपने X.com हैंडिल पर एक पोस्ट में बताया कि ब्रिटिश पाउंड दुनिया की सबसे पुरानी करेंसी है, जिसका 1200 साल से दबदबा रहा है

ब्रिटिश वेबसाइट्स के मुताबिक, पाउंड का इस्तेमाल इंग्लैंड में 760 ईस्वी में ही शुरू हो गया था

1707 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के एक होने के बाद 1707 में ब्रिटिश पाउंड UK की आधिकारिक मुद्रा बनी थी

पाउंड स्टर्लिंग नाम लैटिन वर्ड लिब्रा से आया है, जो बैलेंस और वेट का सिंबल माना जाता है

ऐसा कहा जाता है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने करीब 300 साल पहले पहली बार पाउंड बैंक नोट्स जारी किए थे, फिर इसमें कई बदलाव हुए 

पहला पाउंड कॉइन 1489 में हेनरी सप्तम के दौर में आया था, ये कॉइन इंग्लैंड में ही चलते थे

अभी एक पाउंड की कीमत 110 भारतीय रुपये के बराबर है 110.46 Indian Rupee = 1 Pound

वैसे अब दुनिया में अमेरिकी डॉलर का दबदबा है, लेकिन कई सौ साल तक ब्रिटेन की करेंसी का ही जलवा रहा है, यह दुनिया की सबसे पुरानी रनिंग करेंसी है