यहां मिला दुनिया का सबसे पुराना शुतुरमुर्ग का घोंसला, अंडे के टुकड़े भी आए नजर
आंध्र प्रदेश में दुनिया का सबसे पुराना शुतुरमुर्ग का घोंसला मिला है.
41 हजार साल पुराने इस घोंसले को इंटरनेशनल वैज्ञानिकों की टीम ने प्रकाशम जिले में खोजा है.
जहां पर यह घोंसला है, वह जगह प्राचीन जीवाश्मों का खजाना है. शुतुरमुर्ग के इस घोंसले की चौड़ाई करीब 9 से 10 फीट है.
जिससे पता चलता है कि इस घोंसले में कितना बड़ा शुतुरमुर्ग या उसका परिवार रहता होगा. साथ ही इसके रहवास का सही आइडिया लगता है.
इस घोंसले को वडोदरा स्थित एमएस यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविदों ने इसमें इनका साथ दिया है जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिकी वैज्ञानिकों ने खोजा है.
एमएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड एनसिएंट हिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर देवारा अनिलकुमार ने कहा कि यह खोज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
क्योंकि यह एक मेगाफॉनल प्रजाति है. यहां पर हमें शुतुरमुर्ग के अंडों के 3500 से ज्यादा प्राचीन टुकड़े मिले हैं. यानी दक्षिण भारत में किसी समय शुतुरमुर्ग रहते हैं.
देवारा ने बताया कि और स्टडी करने पर यह भी पता चलेगा कि भारतीय प्रायद्वीप में शुतुरमुर्ग कैसे आया. कितने समय यहां रहे.
क्योंकि इसके पहले की स्टडी में शिवालिक हिल्स और प्रायद्वीपीय भारत में शुतुरमुर्गों के होने के प्रमाण मिले हैं. जो कि हजारों साल पुराने हैं.