आंध्र के चित्तूर जिले के गांव में तपला नादमुनी नाम के युवक ने दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर (Smallest Vacuum Cleaner) बनाया है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Patna) के आर्किटेक्चर विभाग के तपला नादमुनी ने टूथपिक से वैक्यूम क्लीनर बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
इस वैक्यूम क्लीनर का साइज महज 0.65 सेंटीमीटर है, जो कि साल 2022 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेंटीमीटर छोटा है.
नादामुनी ने पहले साल 2020 में 1.76 सेंटीमीटर का वैक्यूम क्लीनर बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था और अब उन्होंने कई प्रयास के बाद अपना पिछला रिकॉर्ड दोबारा अपने नाम कर लिया है.
गिनीज बुक के मुताबिक, नादामुनी ने बॉलपॉइंट पैन के इस्तेमाल से यह वैक्यूम क्लीनर बनाया है, जिसके कारण इसमें प्लास्टिक और धातु के कुछ छोटे टुकड़े शामिल हैं.
नादामुनी द्वारा बनाए गए क्यूम क्लीनर के अंदर एक छोटा घूमने वाला पंखा लगा है, जो 4 वोल्ट कंपन मोटर द्वारा संचालित होता है.
नादामुनी ने बताया कि जब किसी पावर स्त्रोत से वैक्यूम क्लीनर को कनेक्ट किया जाता है तो यह घरघराहट की आवाज करते हुए धूल के कणों को अपनी ओर खींच लेता है
इस वैक्यूम क्लीनर को इस्तेमाल करने के बाद इसे खाली भी किया जा सकता है. युवक ने इस वैक्यूम क्लीनर को बनाने में लगभग 20,000 रुपये खर्च किए है.