दुनियाभर में अमीर और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस शहर में सबसे ज्यादा धनवान लोग रहते हैं.
Henley & Partners द्वारा जारी की गई ‘दुनिया के सबसे अमीर शहरों’ की रिपोर्ट के हिसाब से यहां हम आपको जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं
अमेरिका का शहर न्यूयार्क दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर इंसान रहते हैं. जी हां, यहां पर हर 24वां इंसान करोड़पति है.
रिलीज की गई सबसे अमीर शहरों की इस लिस्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में लगभग 3,49,500 करोड़पति रहते हैं. न्यूयॉर्क की कुल आबादी लगभग 82 लाख है
वहीं प्रति व्यक्ति आय के मामले में देखा जाएगा मोनाको दुनिया में नंबर वन पर रहा है, यहां की 40 फीसदी आबादी करोड़पति है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया और तीसरे पायदान पर टोक्यो का नंबर है.
भारत का कोई भी शहर इस लिस्ट में टॉप 10 में नहीं है. हालांकि भारत के बेंगलुरु में करोड़पतियों की संख्या पिछले 10 साल में दोगुनी हो चुकी है.
करोड़पति निवासियों के मामले में तीसरे नंबर पर रहे टोक्यो है. यहां 2,98,300 करोड़पति रहते हैं. इस शहर में करोड़पतियों की संख्या एक दशक में 5 फीसदी घटी है.
लिस्ट में चौथे पायदान सिंगापुर है. सिंगापुर में 2,44,800 करोड़पति हैं. साल 2023 में सिंगापुर में करोड़पतियों की संख्या में 3400 लोगों का इजाफा हो गया.
लंदन करोड़पतियों और अरबपतियों दोनों के मामले में दुनिया का सबसे धनी शहर था, लेकिन अब 227,000 करोड़पतियों के साथ यह पांचवे नंबर पर है