दुनिया में अलग-अलग जगहें हैं और उनकी अपनी अलग-अलग खासियत है. कुछ जगहें तो ऐसी भी हैं जो अपने अजीबोगरीब डेस्टिनेशंस की वजह से मशहूर हैं.

इन दिनों एक ऐसा कैफे चर्चा में है, इस कैफे में लोगों का स्वागत करने के लिए इंसान नहीं बल्कि उल्लू मौजूद हैं. आप ये नजारा देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे.

दरअसल अबू धाबी के इस कैफे का नाम बमाह कैफे है, ये कैफे हर दिन दोपहर में 2 बजे खुलता है.

इसकी वजह ये है कि उल्लुओं को पूरी रात और सुबह तक आराम करने का मौका मिल सके.

इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर लिटिल फूडी ने कैफे का एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में कई उल्लू अपने नाम और टैग के साथ दिखाई दे रहे हैं.

इस कैफे को जापान की आउल कैफे से प्रेरित होकर बनाया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

कैफे के ओनर मोहम्मद अल शेही हैं उन्होंने बताया कि उल्लुओं के कमरे को शीशे से बांटा गया है. यहां आने वाले लोग उन्हें दूर से देख सकते हैं

अगर उल्लुओं के पास जाना चाहते हैं और उनके बात करना चाहते हैं, तो इसके लिए AED 70 यानि लगभग डेढ़ हज़ार रुपये देने होंगे.

ओनर के मुताबिक कैफे के ज्यादातर उल्लू ऐसे हैं, जो दिव्यांग हैं और जंगल में नहीं रह सकते, ऐसे में यहां उनकी देखभाल की जाती है.