कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई है.

वैसे तो दुनिया में सबसे तेज और आरामदायक यात्रा का तरीका हवाई यात्रा को ही माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद हमें कई बड़े हवाई दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ा है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं पिछले 5 सालों में हुए कुछ भयावह विमान हादसे, जिसकी चर्चा आज भी दुनियाभर में होती रहती है.

Indonesia Flight Accident 2018 29 अक्टूबर 2018 को लॉयन एयर फ्लाइट 610 एक हादसे का शिकार हो गया था. यह विमान बोइंग 737 मैक्स 8 था, जिसमें कुल 189 लोग सवार थे.

Ethiopia Flight Accident 2019 10 मार्च 2019 को एक और बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह इथियोपिया एयरलाइंस की फ्लाइट 302 थी, जिसमें सभी की मौत हो गई.

Sriwijaya Flight Accident 2021 9 जनवरी 2021 को श्रीविजय एयर फ्लाइट 182 ने जकार्ता के सोएकार्नो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी. कुछ ही मिनटों बाद समुद्र में गिर गया और सभी की मौत हो गई.

Pakistan Flight Accident 2020 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट 8303 22 मई 2020 को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Air India Express Flight Accident 2020 7 अगस्त 2020 को, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 1344 ने दुबई से उड़ान भरी और केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

China Flight Accident 2022 21 मार्च 2022 को, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की फ्लाइट MU5735, दक्षिणी चीन के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में 132 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई.

Saurya Flight Accident 2024 24 जुलाई 2024 को, सौर्य एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ करने के बाद रनवे से फिसल कर आग की चपेट में आ गई थी.

Voepass Flight Accident 2024 9 अगस्त 2024 को, ब्राजील की Voepass एयरलाइन का फ्लाइट 2283 साओ पाउलो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 58 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे, और सभी की मौत हो गई.

Kazakhstan Flight Accident 2024 25 दिसंबर 2024 को अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान में क्रैश हो गया. विमान में 62 यात्री और 5 क्रू सदस्य थे, और यह बाकू से रूस के ग्रोजनी जा रहा था.